देहरादून : उत्तराखंड में शायद ही कोई ऐसा विभाग या इलाका होगा जहां कोरोना ने कहर ना बरपाया होगा।पुलिस विभाग से लेकर नगर निगम, राजभवन और अब सीएम कार्यालय में भी कोरोना की धमक है। जी हां जानकारी मिली है कि देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोराना ने दस्तक दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि सीएम के ओएसडी की बेटी कहीं बाहर से आई थी। उनके परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। गोपाल रावत फिलहाल पिछले कुछ दिनों से सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं आ रहे थे क्योंकि सभी आईसोलेट हैं। वहीं उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जो की पॉजिटिव आया है। वहीं अब ओएसडी से सम्पर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Sign in to your account