Dehradunhighlight

देहरादून में कोरोना का सबसे ज़्यादा कहर, इतने हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

Breaking uttarakhand news
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन 600 से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं 10 लोगों की मौत बीते दिन हुई। अभी तक राज्य में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले देहरादून ज़िले में सामने आये हैं। अकेले देहरादून ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हज़ार के पार पहुंच गई है। देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन के द्धारा तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं। देहरादून के सभी बॉर्डरों पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही ज़िले में अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बंदी भी सख़्ती के साथ लागू की गई है।
कोरोना संक्रमण पर देहरादून ज़िलाधिकारी का कहना है की पहले की अपेक्षा अभी स्थिति कुछ ठीक हुई है, संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डरों पर सैंपलिंग बढ़ाई गई है। ज़िलाधिकारी ने कहा की कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखकर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।

Back to top button