Dehradunhighlight

कोरोना का कहर : देहरादून के सीज़ इलाके, यहां भूलकर भी मत जाना…वरना

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में मरीजों का आंकड़ा 749 के पार हो गया है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-1 किया गया है जिसमें राज्य की सील सीमाएं खोलने की इजाजत केंद्र ने दे दी है बाकी अब फैसला राज्य सरकारों के हाथ में है।

वहीं इस बीच देहरादून में अब तक कई कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस द्वारा कई इलाके सील कर दिए गए हैं। आईये आपको बताते हैं देहरादून के सील किए गए इलाकों के बारे में जहां आवाजाही बंद है। जहां आप भूलकर भी पैर न रखिएगा वरना मुसीबत खड़ी हो सकती है।

देहरादून के सीज़ क्षेत्र-

1- गुरुरोड, पटेलनगर, देहरादून
2- बैराज कॉलोनी, सिचाई विभाग, ऋषिकेष, देहरादून
3- सेवला कलां, देहरादून
4- EWS ब्लॉक, MDDA कॉलोनी, ISBT देहरादून
5- प्रेमबत्ता गली, सत्तोवाली घाटी, देहरादून।
6- D ब्लॉक, सिचाई विभाग परियोजना खण्ड, ऋषिकेष
7- डंडी पुर मोहल्ला, देहरादून
8- रेसकोर्स, देहरादून
9- वार्ड-9, हर्टबर्ट पुर, विकासनगर, देहरादून
10- वार्ड-13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर, देहरादून।
11- वार्ड न. 7 लेन न. 9 (आदर्श नगर) जॉलीग्रांट, डोईवाला, देहरादून।

Back to top button