Highlight : कोरोना का कहर : मां के बाद 5 बेटों की मौत, छठे बेटे की हालत भी नाजुक, देश में पहला मामला! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना का कहर : मां के बाद 5 बेटों की मौत, छठे बेटे की हालत भी नाजुक, देश में पहला मामला!

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

Breaking uttarakhand newsझारखंड : कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी कोरोना के मामले रोजाना नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है। परिवार के परिवार कोरोना की चपेट में हैं। लेकिन, एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। कोरोना कितना खतरनाक हो सकता है। इसके बारे में जानकार आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। झारखंड के धनबाद से एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक परिवार में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया। हालात ऐसे बने कि परिवार के 6 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है और अब 7वें सदस्य की हालात नाजुक बनी हुई है।

परिवार में कोरोना से पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले बेटों में भी कोरोना संक्रमण फैल गया और मां के मरने के बाद से ही लगातार एक के बाद एक बेटों की मौत होती गई। ऐसे ही अब तक 5 बेटों की मौत हो चुकी है और अब अंतिम बेटे यानी छठे बेटे की स्थिति भी बेहद खराब है। बताते चले कि धनबाद में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से केवल एक मरीज की मौत धनबाद में हुई, बाकी की मौत झारखंड और बंगाल के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है।

बताया जा रहा है कि यह सब पिछले 15 दिनों के भीतर हो गया। कोरोना से संक्रमित इस परिवार के छह सदस्यों की मौत हो चुकी है। इस तरह होने वाली मौतों का भारत में यह पहला मामला माना जा रहा है। हालांकि इसबी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 4 जुलाई को सबसे पहले 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हो गया था। उसके बाद मां को कंधा देने वाले सभी बेटों की एक-एक कर मौत होने लगी। अब छठा बेटा बेहद नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि मां दिल्ली में एक शादी शामिल होकर वापस लौटी थी।

Share This Article