देशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में 3390 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इन 24 घंटों में 103 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गवाई है। वहीं अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे फाइटर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
जी हां बुरी खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से है जहां दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई। जी हां अगरा के अशोक नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ(52) की जांच रिपोर्ट 1 मई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही वह एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थे। लगातार तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
जानकारी मिली है कि पंकज कुलश्रेष्ठ अखबार के वरिष्ठ पत्रकार थे जो की मथुरा में ब्यूरो चीफ रहे। पंकज कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर के बाद डेस्क इंचार्ज बनाए गए थे। उनकी कलम की ताकत से हर कोई वाकिफ था।
हम पत्रकारों को, उनकी कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना हर जरुरी खबर चाहे वो कोरोना से हो या कोई अन्य संबंधी खबर को पहुंचा रहे हैं। जानकारी मिली है कि आगरा में अब तक 15 पत्रकार कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।