ऊधम सिंह नगर – कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड की सभी मंडियों को सैनिटाइजिंग चेंबर लगाए जा रहे हैं। किच्छा मंडी में भी अब सैनिटाइजेशन चेंबर का उद्घाटन मण्डी चेयरमैन कवलेंद्र सेमवाल द्वारा किया गया है। मंडी में आने वाले हर व्यापारी से लेकर ग्राहक और मजदूर को इस चैंबर से होकर गुजरना होगा। इसके लिए 750 लीटर का एक टैंक भी लगाया गया है। चेंबर लगने से अब आने जाने वाले सब्जी विक्रेताओं को इस चेंबर से प्रवेश करना होगा। चेंबर में प्रवेश करते ही सब्जी विक्रेता व उसका वाहन खुद सैनिटाइज हो जाएगा। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक बढ़ने से रोका जा सकता है। चैम्बर लगाये जाने पर मण्डी व्यापारियों व आढ़तियों ने राहत की सांस ली है।
मण्डी के सब्जी, फल कारोबारी रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि आढ़तियों, व्यापारियो, किसानों व मजदूरों के लिए सैनेटाईजेशन चैम्बर लगने से संक्रमण के खतरे से निजात मिलेगी।