दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब भारत में भी इसका डर सताने लगा है। सांसद मुंह में मास्क लगाकर संसद पहुंच रहे हैं। बता दें कि देश में अब तक कोरोनावायरस के छह पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें तीन केरल के थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीन मरीज दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं जयपुर में मिले इटली के संक्रमित मरीज की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। दिल्ली के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए आगरा के एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं।
वहीं अच्छी खबर नोएडा से जहां द संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंंने कोरोनावयरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने दुनिया भर के विशेषज्ञों से कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है।