गाजियाबाद और आगरा में कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है। देश में मरीजों की संख्या 30 हो गई है। इससे पहले सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आ रहे या वहां कि यात्रा करने वाले यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा, ताकि ये पुष्टि हो सके कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा। वहीं एस्कोन मंदिर जाने पर विदेशियों की रोक लगा दी गई है।
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 मार्च तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की तुलना टाइटैनिक फिल्म के कैप्टन से की है, जो यात्रियों से कहता रहता है कि घबराने की जरूरत नहीं है नाव नहीं डूबेगी। उन्होंने यह बात हर्षवर्धन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद कही है। हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया कि भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है।