उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड में रविवार को आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। इससे स्वास्थ महकमे ने राहत की सांस ली है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे। फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 42 ही बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 9 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून में हैं। यहां 20 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर नैनीताल है। यहां कुल 9 मरीज हैं। हरिद्वार में कोरोना के सात मरीज हैं। यूएस नगर में चार मरीज हैं जबकि पौड़ी में एक मरीज है।