उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दोपहर मिली हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 75 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1637 हो गई है।
गुरुवार को दोपहर आई बुलेटिन में सबसे अधिक मरीज टिहरी में मिलने की पुष्टि हुई है। यहां 30 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देहरादून में 16 और हरिद्वार में 15 नए मरीज मिले हैं। रुद्रप्रयाग में 6, यूएस नगर में 3, चमोली में 3 और पौड़ी में एक नया मरीज मिला है।