अब से कुछ देर पहले आई राहत की खबर का असर छूमंतर हो गया है। देहरादून में कोरोना के दो नए मरीज मिलने से एक बार फिर से स्वास्थ एजेंसियों के माथे पर परेशानी की लकीरें खिंच गईं हैं। दो नए मरीजे मिलने के बाद अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई है।
अब से कुछ देर पहले भी स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट जारी की थी। उसमें किसी भी नए कोरोना मरीज का जिक्र नहीं था लेकिन रात 8.30 बजे आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। ये दोनों ही देहरादून के हैं। इसके साथ ही देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हो गई है।