कोरोना के कहर के बीच गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड में फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। इस वक्त ‘जुग जुग जियो’ फिल्म की शूटिंग चल रही है जो की रोक दी गई है। जी हां क्योंकि जुग जुग जियों टीम पर इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। वरुण धवन, निर्देशक राज मेहता और नीतू कपूर के बाद अब मनीष पॉल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो की इस वक्त मुंबई में है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि मनीष पॉल आईसोलेशन में हैं या हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष पॉल को हल्का बुखार होने की शिकायत थी औऱ वो मुंबई लौटे थे। मुंबई आकर मनीष ने अपना कोविड 19 का टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं। मनीष पॉल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए नहीं दी लेकिन वरुण धवन ने जरूर अपने कोरोना का शिकार होने की खबर को कनफर्म किया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विटामिन दोस्त..इस पैनेडमिक में मैं अपने काम पर वापस लौटा और कोविड 19 का शिकार हो गया। प्रोडक्शन हाउस की तहर से हर तरह की सावधानी बरती गई थी लेकिन जींदगी में कुछ भी तय नहीं होता, खासतौर पर कोविड 19। प्लीज़ अपना ज्यादा ख़्याल रखें। मैंने अपने लिए गेट वेल सून के मैसेज देख रहा हूं, उसके लिए शुक्रिया।