highlightNational

कोरोना का खतरा : इस शख्स ने अपनी बकरियों को ही पहना दिया मास्क

breaking news uttarakhandआंध्र प्रदेश के कालूर मंडल में एक शख्स ने अपनी बकरियों को ही मास्क पहना दिए। कालूर मंडल के वेकेंटेश्वर ने बताया कि उनका पूरा परिवार इन्हीं बकरियों पर निर्भर है। उनके पास इस समय 20 बकरियां हैं और वो नहीं चाहते कि उनकी बकरियों को कुछ हो जाए और उनका रोजगार छिन जाए।

वेकेंटेश्वर ने बताया कि उन्होंने ये सुना है कि अमेरिका में टाइगर को कोरोना हुआ है। इस बात से वो बहुत डर गया। जिसके बाद उन्होंने खुद ही मास्क बनाए और अपनी बकरियों को पहना दिए। चीन के जिस वुहान शहर से कोरोना फैला था। वहां भी लोगों ने अपने पालतू जानवरों को मास्क पहनाने शुरू कर दिए थे।

Back to top button