लालकुआं: क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को लेकर बनाए गए कंटेनमेंट जोन का आज उप जिला अधिकारी विवेक राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने नगर पंचायत के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर-1 और गांधी नगर वार्ड नंबर-2 के पाॅजिटिव मरीजों के घर व क्षेत्रों में बनाये गये कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही विभागीय अधिकारियों को दोनों क्षेत्रों मेंं मेडिकल टीमों द्वारा नियमित रूप से सर्वे एवं सैनिटाइजर करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, पटवारी मोहित बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, सभासद धन सिंह बिष्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे थे।
लालकुआं क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर लालकुआं के पांच क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही प्रशासन ने उक्त क्षेत्रों में आपात सेवाएं एवं राशन की एक दुकान सहित एक सब्जी ठेले की खोलने की अनुमति दे रखी। इस दौरान उप जिला अधिकारी विवेक राय ने कहा कि सभी कंटेंटमेंट जॉन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देते हुए उक्त क्षेत्रों में सजगता बरती जाये साथ ही हर नागरिक नियमित रूप से मास्क पहनकर रखें।
उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सेनेटाइज रहकर परिवार के व्यक्ति बार साबुन से हाथ धोते रहे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को खाॅसी, जुकाम, बुखार की शिकायत महसूस हो तब वे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में सपंर्क कर कोरोना का टेस्ट कराये। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।