Big NewsDehradun

21 को होगा उत्तराखंड के हर विधायक का कोरोना टेस्ट, ये है कारण

assembly 23 to 25

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामले 38 हजार के पार पहुंच गए हैं। कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके चलते सरकार भी चिंता बढ़ गई है। विधासभा का मानसून सत्र 23 से 25 तके लिए प्रस्तावित है। हालांकि सत्र को एक दिन का किए जाने की भी चर्चा है। ऐसे में सत्र पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।

ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना ना फैले के लिए पूरी तैयारी की गई है। विधानसभा में प्रवेश से पहले प्रत्येक विधायक का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही विधासभा में तैनात कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सरकार हर तरह से विधानसभा सत्र को कोरोना के खतरे से बचाने के प्रयास में जुटी है।

कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। सत्र को कोरोना मुक्त रखने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरेाना के दूसरे नियमों का पालन कराना भी बड़ी चिंता है। लेकिर, जो सबसे बड़ी चिंता है। वह ये है कि कई विधायक पहले ही कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं।

Back to top button