Haridwar : रुड़की : कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल प्रबंधन मुस्तैद, बनाया 36 बेड का आइसोलेशन वार्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल प्रबंधन मुस्तैद, बनाया 36 बेड का आइसोलेशन वार्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

रुड़की के सरकारी अस्पताल में करीबन 8 कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया जिसमे से 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आई वहीं अब बाकियों संदिग्ध की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल प्रबंधन काफी मुस्तैद हो गया है। अस्पताल के आईसलोशन वार्ड में इन सभी मरीज़ो को रखकर उनकी जाँच के सैम्पल भेजे गए हैं।

आपको बता दें कि रुड़की के एक मात्र सिविल अस्पताल पर ही क्षेत्र का पूरा भार पड़ा है, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने 36 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया है और साथ ही 10 बेड का आई सी यू बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।

रूड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल के अनुसार सभी डॉक्टरों की छुट्टी केंसिल कर दी गई है और फिलहाल ओपीडी भी बन्द कर डॉक्टरों का पूरा फोकस कोरोना से निपटने के लिए लगा दिया गया है। साथ ही साथ डॉ संजय कंसल का कहना है कि हालांकि कोरोना संदिग्ध मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव ही आ रही है पर फिर भी सभी मरीजो को कड़ी निगरानी में बेहतर ईलाज करना उनका उद्देश्य बना हुआ है।

Share This Article