नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने विगत दिवस नैनीताल और उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा था कि मेरी साल भर की सांसद निधि जो कि ₹5 करोड़ है उसमें से वह जितना चाहे उसको कोरोना जैसी महामारी के बचाव और रोकथाम के लिए आने वाली दवाइयां और उपकरणों के लिए खर्च कर सकते हैं। अगर उन्हें आवश्यकता होगी तो मेरी पूरी निधि भी खर्च कर सकते हैं।
इसी के तहत सांसद अजय भट्ट ने फिर पुनः कोरोना महामारी के रोकथाम और बचाव के लिए पार्लियामेंट के स्टेट बैंक प्रबंधक को पत्र देकर कहा कि वह मेरे एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए खाते से रिलीज कर लें। सांसद अजय भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के सम्मानित कार्यकर्ताओं से अपील की वह प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अधिक से अधिक धनराशि देकर सहयोग करें।
अजय भट्ट ने कहा कि अगर जीवन रहेगा तो हम धन को फिर कमा सकते हैं। अगर जीवन नहीं रहेगा तो हमारा कमाया हुआ धन भी व्यर्थ जाएगा इस समय देशवासियों को भामाशाह बनने की जरूरत है और देश की परिस्थितियों को देखकर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है।