राजस्थान में कोरोना वायरस से मौत का पहला सामने आया है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा 17 के पार पहुंच चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को सब्जी मण्डी में रहने वाले 73 वर्षीय नारायण सिंह को कोरोना संदिग्ध के रूप में भर्ती किया गया था. नारायण सिंह ने ब्रजेश बांगड चिकित्सालय में किडनी का डायलसिस करवाने गया था। जब इस यहां पर लाया गया तो उसकी हालत ज्यादा नाजुक थी. वह कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार भीलवाड़ा में जिनकी मौत हुई है, वह 11 तारीख को डायबिटीज, ब्रेन स्ट्रोक और किडनी के मरीज के रूप में भर्ती थे, जिनका हमने सैंपल लिया था, वह पॉजिटिव निकला है. इसके साथ ही उनके दो रिश्तेदारों का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. फिलहाल, दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
कोरोना से मरा यह बुजुर्ग 11 मार्च को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ था. 12 मार्च को इस अस्पताल के 2 डॉक्टर बीमार होकर जयपुर के अस्पताल में पहुंचे थे. दोनों संक्रमित मिले थे. इसके बाद डॉक्टरों की जांच शुरू की गई तो अब तक 16 डॉक्टर और नर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, साफ नहीं है कि बुजुर्ग के संपर्क में आकर सभी संक्रमित हुए है या नहीं.