हल्द्वानी : महानगरों में बढ़ती कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर फिर से उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। कुमाऊं के सबसे बड़े कोविड सेंटर सुशीला तिवारी में भी अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार दीपावली के बाद फिर से एकाएक कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले देश के महानगरों में बढ़ रहे हैं। लिहाजा उत्तराखंड में भी यह लहर चल सकती है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं और पहले भी सुशीला तिवारी अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 कोरोना के मरीज भर्ती हुए हैं लिहाजा अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि कुमाऊं क्षेत्र का कोविड-19 केयर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल कोरोना काल में पर्वतीय और मैदानी जिलों के हजारों लोगों को ठीक कर चुका है।