खटीमा : ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में खटीमा ब्लॉक में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। इसको देखते हुए अब खटीमा में दो दिन के पूर्ण लाॅकडाउन का निर्णय लिया गया है। इस दौरान केवल मेडिकल की दुकानें ही खुली रहेंगी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बातया कि खटीमा को छोड़कर जिले के अन्य हिस्से लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे।
DM रंजना राजगुरु का कहना है कि खटीमा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए एसडीएम ने दो दिन के लॉकडाउन की संस्तुति की थी। उन्होंने कहा कि स्थिति का आंकलन करने के बाद दो दिन के पूर्ण लाॅकडाउन की अनुमति दी है। आज और कल खटीमा में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। स्थानीय लोगों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से एहतियात बरतते हुए घर पर ही रहने का अनुरोध किया है।