highlightNational

पुलिस तक पहुंचा कोरोना, चपेट में एक ASI

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : कोरोना वायरस की चपेट से कोयी नहीं बच पाया है. देश की राजधानी दिल्ली में मेडिकल स्टाफ के बाद कोरोना वायरस ने पुलिसावालों को भी चपेट में ले लिया है। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया है। परिवार को भी घरपर ही रहने को कहा गया है। उनके घर के आसपास का इलाका बिल्कुल सील किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, एएसआई ने पिछले हफ्ते बुखार की बात कही थी। तब उनका टेस्ट किया गया। अब 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई जिसमें उन्हें कोरोना पॉजेटिव पाया गया। रिपोर्ट आते ही उन्हें एम्स भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस परिवार को अलग करके उन लोगों की खोज में जुट गई है जिनसे इस दौरान वह मिले थे।

Back to top button