उत्तरकाशी : एक ओर जहां बीते दिनों गंगोत्री मंदिर समिति और पुरोहितों ने मिलकर गंगोत्री धाम को 15 अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया औऱ नोटिस चस्पा किया तो वहीं अब कोरोना का कहर गंगोत्री के करीब जा पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए पुरोहितों ने पहले ही गंगोत्री धाम पर किसी के भी आने पर प्रतिबंध लगाया है। जानकारी मिली है कि गंगोत्री घाटी के भैरोघाटी में बंगाल से आए युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है लेकिन गनीमत रही कि चैकिंग के दौरान उसकी जांच होने पर कोरोना पॉजिटिव होने का पता चल गया और उसे आगे नहीं जाने दिया गया। युवक को तुरंत आईसोलेट किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि ये युवक भैरोघाटी जाने की तैयारी में था जिससे गंगोत्री कुछ ही दूरी पर है लेकिन पहले ही उसकी जांच की गई और पॉजिटिव आऩे पर अस्पताल में भर्ती किया गया।