नैनीताल : ऋषिकेश एम्स में इलाज करा रही महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लालकुआं में हड़कंप मच गया क्योंकि जिस महिला कोरोना हुआ है वह लालकुआं के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य में महकमा अलर्ट हो गया है।
वहीं नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने वार्ड नंबर पांच में पूरे बारीकी से सैनिटाइजर का छिड़काव किया इसके अलावा नगर पंचायत की टीम लोगों को जागरूक करने और सोशल डिस्टेंसिंग करने का पाठ भी पढ़ा रही है इसके अलावा महिला के परिवार वालों की कॉल डिटेल और ट्रैवल हिस्ट्री भी खँगाली जा रही है और परिवार वालों के सैंपल भी लिए गए हैं यदि महिला के परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो लालकुआं वासियों के लिए भी यह चिंता की बात होगी।



