highlightNational

एंबुलेंस में मिला कोरोना पॉजिटिव, ड्यूटी छोड़कर भागे स्वास्थ्यकर्मी

aiims rishikeshगोरखपुर जिले के सहजनवां में चौराहे पर चेकिंग के दौरान एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसओ दिनेश मिश्रा ने साहस का परिचय देते हुए एम्बुलेंस ड्राइवर व डाक्टर से बातचीत कर जानकारी हासिल की और तत्काल गोरखपुर कंट्रोल रूम में सूचना दिया।जानकारी के मुताबिक सहजनवा थाने के चौराहे पर चेकिंग के दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। इस दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने शुरू हो गए।

ड्यूटी पर तैनात एसओ सहजनवा दिनेश मिश्रा ने साहस  का परिचय देते हुए एम्बुलेंस ड्राइवर व डाक्टर से बात-चीत कर जानकारी ली। और तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना दिया। जबकि पुलिस के साथ मेडिकल जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी भाग खड़े हुए। एसओ ने जब नाराजगी जताई तो उन्होंने कहा कि जब हमें कोई किट नहीं दिया गया है तो हम कैसे जाएं।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि कोरोना मरीज बस्ती जिले के गांधीनगर स्थित तुरकहिया निवासी मोहम्मद अरहम है। जिसकी उम्र 3 महीने है। हलाकि डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा मेडिकल जांच में कोरोना पॉजीटिव आया है। जबकि माता-पिता की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी वजह से बच्चे का दुबारा जांच कराने के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ले जा रहे थे।

Back to top button