IPL सीजन 13, 2020 को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. इस पर सौरभ गांगुली ने मीडिया को बताया कि टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है और आगे आने वाले 2 महीनों में ये फैसला हो जाएगा कि सीजन 13 का आयोजन किया जाएगा या नहीं.
बताया कि आईपीएल सीजन 13 की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन कोरोना संकट के बीच इसे रद्द कर 15 अप्रैल कर दिया गया. अब लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही इसे अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. सौरभ गांगुली ने ऑफिशियली एबीपी न्यूज से ये बात कही. कहा कि जैसा कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया, वैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लॉकडाउन बढ़ने और देश के मौजूदा हालात को देखते हुए अब बीसीसीआई के पास आईपीएल को कराने को लेकर बेहद कम ऑप्शन बचे हैं. ऐसे में लॉकडाउन बढ़ने के साथ बोर्ड के पास यही आखिरी रास्ता बचा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो टूर्नामेंट को 5,000 से 7, 500 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है.