Udham Singh Nagar

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

गदरपुर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हो गई गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है कि 65 वर्षीय व्यक्ति जोकि गदरपुर शहर का रहने वाला था। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मधुमेह व अन्य बीमारियों के साथ ही कोरोनावायरस से पीड़ित था जिसकी देर रात मृत्यु हो गई है। उस व्यक्ति की टेंपरिंग रजिस्ट्रेशन अथवा इलाज गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हुआ था। अब शासन से सूचना मिलने के बाद परिजनों की कॉन्ट्रैक्ट ड्रेसिंग की जाएगी। साथ ही परिजनों की सैंपलिंग भी की जाएगी। इस समय कम्युनिटी स्प्रेड जैसी अवस्था है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं सामाजिक दूरी बनाते हुए अति आवश्यक स्थिति में ही भीड़ भाड़ यार बाजार जैसी जगह पर जाएं। साथ ही लगातार हाथ धोते रहें। कहा कि जाली वाला मास्क ना पहने अच्छे कपड़े का मास्क पहनकर ही बाहर निकले।

Back to top button