Big News : हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की मौत, प्रदेश में पांव पसारने लगा संक्रमण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित पांच माह के बच्चे की मौत, प्रदेश में पांव पसारने लगा संक्रमण

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
CORONA SANKRMAN BACCHE KI MAUT हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत

हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी।

24 घंटे के भीतर मिले 141 कोरोना संक्रमित

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को भी राज्य में 141 लोग संक्रमित पाए गए। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ।

देहरादून से सामने आए सबसे ज्यादा मामले

इनमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद से सम्मे आए हैं। देहरादून से 64, नैनीताल में 21, हरिद्वार में नौ, ऊधमसिंह नगर में 12, अल्मोड़ा ओर चंपावत जनपद से सात -सात मामले, चमोली ओर पिथौरागढ़ और चमोली जनपद दो- दो मामले, बागेश्वर जनपद से छह मामले और टिहरी जनपद से एक मामला सामने आया है। दूसरी तरफ 158 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।