Big News : ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इस इलाके में बढ़ा कोरोना का कहर, लगा 48 घंटे का कर्फ्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इस इलाके में बढ़ा कोरोना का कहर, लगा 48 घंटे का कर्फ्यू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से उत्तराखंड में अबतक 1495 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं सबसे ज्यादा कहर देहरादून में बरप रहा है। वहीं बात करें पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र की तो वहां भी लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे थे जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया था। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गंगोलीहाट में दो दिन के कर्फ्यू लगाया था ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके।

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विकासखंड में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए गंगोलीहाट मुख्यालय में 23 दिसंबर से 4 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा था और अब गणाई गंगोली में भी हालात पर काबू होते जा रहे है। कोरोना के कई मामले सामने आए थे जिसके चलते बुधवार यानी आज सुबह 7 बजे से 48 घंटे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान सभी दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाएं और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।

जानकारी मिली है कि तहसील के 2 राजस्व उपनिरीक्षक के संक्रमित मिलने पर गंगोलीहाट तहसील को 2 दिनों के कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं अलावा विकासखंड गणाई गंगोली में भी कोरोना के बढ़ते कहर दो देखते हुए व्यापार संघ की मांग के बाद प्रशासन ने 48 घंटे का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है ये आज सुबह 7 बजे से प्रभावी रहेगा।

Share This Article