Big NewsNainital

उत्तराखंड : स्कूल में बरपा कोरोना का कहर, स्कूल के 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Breaking uttarakhand news

रामनगर में कोरोना का कहर जारी है। बता दें कि रामनगर के एमपी इंटर काॅलेज में 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि स्कूल में करीबन 150 छात्रों की कोरोना जांच होनी है। गौरतलब हो कि 2 नवम्बर से हाईस्कूल और इंटर के विद्यालय खोले गए हैं। शिक्षा विभाग ने पहले शिक्षकों की जांच कराई थी।

एमपी हिन्दू इंटर काॅलेज के हाईस्कूल व इंटर के 400 छात्रों की कोविड की जांच की गई। जांच में गुरुवार को हाईस्कूल के 12 छात्रों की जांच पॉजिटिव पाई गई है। इससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब शेष डेढ़ सौ छात्र छात्राओं की जांच कराई जा रही है। कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जो छात्र पॉजिटिव आए है। उनकी कक्षाओं के छात्रों की जांच दोबारा से कराई जाएगी। जांच के बाद स्कूल को कुछ दिन बंद करने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा आईआरबी बैलपड़ाव के चार जवानो की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

Back to top button