National

भारत में कोरोना का कहर : 24 घंटे में 5242 मामले आए सामने, अब तक 3029 की मौत

appnu uttarakhand newsदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आए हैं जिससे हाहाकार मच गया है। वहीं कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3029 हो गई और संक्रमितों की संख्या 96169 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में काेराेना के 5242 मामले सामने आए और 157 लोगों की मौत हुई है. ये कोरोना के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है.

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 96169 है. इसमें 56316 सक्रिय मामले हैं. वहीं, 36824 कोरोना मरीज ठीक हाे चुके हैं.

Back to top button