भारत में कोरोना ने भयंकर रुप धारण कर लिया है। भारत में महज 24 घंटे में करीब 49 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और वहीं 24 घंटे में 757 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 13 लाख के पार हो गया है जिससे पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। देश में ये पहला मामला है जब राज्य के सीएम कोरोना की चपेट में आए हैं।
24 घंटे में 757 लोगों की मौत
आपको बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की सुबह जो नये आंकड़े जारी किए हैं उससे सरकार, स्वास्थ्य विभाग समेत देश की जनता हैरान है. क्योंकि, पिछले भारत में कोरोना संक्रमण के कुल केस 13 लाख 36 हजार 861 पर पहुंच गए हैं. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 916 नये केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 757 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.