Big NewsDehradun

कोरोना का कहर: उत्तराखंड में बाॅयोमेट्रिक हाजिरी बंद, एडवाजरी जारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना वायरस ने अभी भले ही उत्तराखंड में दस्तक ना दी हो, लेकिन उससे बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के डर का कहर इस कदर है कि उत्तराखंड में खासकर देहरादून कलेक्ट्रेट और दूसरे अनुभागों में बाॅयोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा निजी संस्थानों और फैक्ट्रियों में भी बाॅयोमेट्रिक हाजिरी को फिलहाल बंद करने के लिए कहा गया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय ने भी कोरोना से बचाव को लेकर एडवाजरी जारी की है।

कोरोना के डर के चलते देहरादून जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। डीएत आशीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने भी बॉयोमेट्रिक हाजिरी को अगले आदेशों तक बंद कर दिया था। डीएम ने बताया कि भारत सरकार ने इस संबंध में बचाव के लिए एडवायजरी की हैं। इसके तहत सभी जगहों पर बॉयोमेट्रिक हाजिरी को बंद कर दिया गया है। ताकि, इसका वायरस का संक्रमण तेजी से न फैल सके। शनिवार को कलेक्ट्रेट, सीडीओ, तहसील, सीटीओ, आदि दफ्तरों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी बंद कर दी गई है।

Back to top button