Dehradunhighlight

उत्तराखंड के इन 4 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर, देखिए एक्टिव केस के आंकड़ें

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में जहां शुरुआत में इक्का-दुक्का केस कोरोना के सामने आए। जिससे लग रहा था कि उत्तराखंड की शुद्ध वादियों में कोरोना का कहर नहीं बरप सकता है लेकिन जैसे ही प्रवासियों का आना शुरु हुआ औऱ सैंपलिंग हुई इसके बाद ऐसा कोरोना का कहर बरपा की अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज उत्तराखंड में हर दूसरे दिन कुल मिलाकर 1000 मामले से ऊपर मरीज कोरोना के सामने आ रहे हैं जिससे उत्तराखंड सरकार और लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं अगर कोरोना मरीजों की आंकड़ों की बात करे तो उत्तराखंड में कुल मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार होने वाला है। आपको बता दें कि 31 अगस्त को कुल मरीजों का आंकड़ा19827 तक पहुंच गया है। वहीं अगर जिले वार कोरोना के कहर की बात करें तो सबसे पहले नंबर पर हरिद्वार है उसके बाद देहरादून फिर उधमसिंह नगर और फिर नैनीताल है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में 19827 केस में से हरिद्वार जिले में 4718 मामले सामने आए हैं। वहीं देहरादून दूसरे नंबर पर है। देहरादून में कुल 4085 मामले आए तो वहीं तीसरे नंबर पर उधम सिंह नगर है जहां कुल मरीज 3761 सामने आए हैं। चौथे नंबर पर नैनीताल है जहां अब तक 2696 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बात करे जिलेवार एक्टिव केसों की तो हरिद्वार में 4718,देहरादून में 4085,उधमसिंहनगर में 3761, नैनीताल में 2696,टिहरी में 1149, उत्तरकाशी में 869, अल्मोड़ा में 564, पौड़ी में 497, बागेश्वर में 274, चमोली में 354, चंपावत में 303 , पिथौरागढ़ में 339, रुद्रप्रयाग में 218 केस एक्टिव हैं।

Back to top button