29 साल के मंत्री माइकल वोस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। माइकल वोस अलग रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
एहतियात के तौर पर देश ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं। वोस ने सोमवार को ट्वीट किया, देश के एक वन्य कर्मचारी जिससे मैंने मुलाकात की थी उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मैंने खुद को अलग रखा और जांच करवाई।