Big NewsDehradun

उत्तराखंड में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 244 में पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 5961

Badrinathदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज शनिवार को एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ. आज प्रदेश भर से 244 मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5961 पहुंच गया है। वहीं 63 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में मिले इतने कोरोना मरीज

अल्मोड़ा 06  
बागेश्वर 03  
चम्पावत 09  
देहरादून 34 38
हरिद्वार 59 02
नैनीताल 28 02
पौड़ी गढ़वाल 06
पिथौरागढ़ 18
टिहरी गढ़वाल 04
उधमसिंह नगर 21 02
उत्तरकाशी 12
Total 200 44
Grand Total 244

 

Badrinath

Badrinath

Back to top button