टनकपुर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। मैदानी जिले से लेकर पहाड़ तक कोरोना का प्रकोप है। कोरोना का कहर उत्तराखंड में थम नहीं रहा है। आए दिन कई सौ मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में अब तक 26,094 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब तक 360 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज बुधवार को बड़ी खबर चम्पावत से है। जी हां जिले में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ही दिन में 51 कोरोना के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य महकमे के अनुसार इनमें चम्पावत में 21, टनकपुर में 29 और लोहाघाट में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। निजी लैब से यह आरटीपीसीआर की रिपोर्ट सामने आई हैं। इतने ज्यादा मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। सीएमओ के मुताबिक सभी पॉजीटिव लोगों को ट्रैस किया जा रहा है और उनके आइसोलेट की तैयारी की जा रही है l जनपद में अब कोरोना मरीजों की आंकड़ा 500 के पार हो चुका है।
बता दें कि बीते दिन अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 14, चमोली में 6, चम्पावत में 23, देहरादून 248, हरिद्वार 82, नैनीताल 112, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 16, रूद्रप्रयाग में 11, टिहरी में 33, उधमसिंहनगर में 56 और उत्तरकाशी में 24 नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26,094 तक जा पहुंचा है। इनमे से 17,473 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 360 लोगों की मौत हो चुकी है। 77 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 8,184 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।