देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों के आने का सिलसिला और तेज हो गया है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 81939 के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में औसतन 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इससे साफ है कि कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते शुक्रवार को 725 मामले सामने आए थे। उससे पहले 800 से अधिक मामले आए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार चिंता जनक बना हुआ है।
उत्तराखंड में आज 490 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 4 की मौत हुई। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 396 रही। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 82429 हो गया है। इनमें से 72818 लोग स्वस्थ हुए। कुल 1355 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6293 हैं।
आज भी देहरादून में सर्वाधिक 202 संक्रमित मिले। नैनीताल में 79, उधमसिंह नगर में 50 और हरिद्वार में 46 लोग संक्रमित मिले। आज कोरोना से चार मौत हुई। चारों मौत देहरादून जिले के अस्पतालों में हुई। इनमें दून मेडिकल कॉलेज में 70 और 72 वर्षीय पुरुष, मैक्स अस्पताल में 67 वर्षीय महिला, एम्स ऋषिकेश में 60 वर्षीय पुरुष की जान कोरोना से गई.