Uttarakhand : उत्तराखंड में पांव पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे के भीतर सामने आए 135 नए संक्रमित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में पांव पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे के भीतर सामने आए 135 नए संक्रमित

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
corona in uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 135 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद से ही हैं।

देहरादून जनपद से मिले सर्वाधिक मामले

बता दें मंगलवार को प्रदेशभर से 135 नए कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं। जबकि 129 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। देहरादून जनपद से पिछले 24 घंटे के भीतर 72 मामले सामने आए हैं। वहीं नैनीताल के 25, रुद्रप्रयाग जनपद से 10, उत्तरकाशी जांपास से सात, पौड़ी और चम्पावत से चार-चार मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर से तीन-तीन, चमोली और टिहरी जनपद से दो- दो मामले, अल्मोड़ा, हरिद्वार और बागेश्वर जनपद से एक-एक मामला सामने आया है। वर्तमान में प्रदेश के भीतर एक्टिव कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कुल 307 है। इसमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन पर ही हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।