highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड में कोरोना का हर जारी, नर्सिंग काॅलेज में 37 छात्राएं पाॅजिटिव

37 girls in nursing college are positive

पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक लगातार कोरोना के मामले उफान पर हैं। पौड़ी जिले के डोभ में नर्सिंग काॅलेज की 37 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि छात्राओं को काॅलेज में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य छात्राओं को भी टेस्ट कराया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही पाॅजिटिव आने वाले लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगातार उनकी सैंपलिंग भी की जा रही है। साथ ही दूसरे राज्यों और और शहरों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है।

Back to top button