देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ा 8623 के पार पहुंच गया है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जब तक कोराना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक कोराना के मामले बढेंगे हीे। सीएम ने कोरोना पर बयान देते हुए कहा कि कोराना से बचाव का एक की उपाय है वो सतर्कता है और सोशल डिस्टेंसिंग। कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यही अपील कर रहा है कि कोराना से बचाव को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 298 मामले सामने आए और 98 मौतें हुईं तो वहीं देर रात फिर से हेल्थ विभाग ने बुलेटिन जारी किया जिसमे उत्तराखंड में 71 और नए मामले आए। ये सभी मामले हरिद्वार से सामने आए। इसके अनुसार प्रदेश में 04 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमे से 03 मौतें एम्स ऋषिकेश और 01 दून मेडिकल कॉलेज हुई है। जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8,623 पहुंच गया है। इनमे से 5,427 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि, 102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 3056 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।