कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 402 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 59508 हो गयी है. आज 8 लोगों की मौत हुई हालांकि मृतकों को कोई अन्य गंभीर बीमारियों की थी. बताते दें कि अभी तक 53200 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4897 और कुल 968 की मौत हुई है.
आज सबसे अधिक देहरादून में 107,पौड़ी गढ़वाल में 48,नैनीताल जनपद में 46,रुद्रप्रयाग में 37, हरिद्वार में 32,चमोली में 28, उधम सिंह नगर में 27, टिहरी में 19, अल्मोड़ा में 15, उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में 11, चंपावत व पिथौरागढ़ में 9—9 लोग पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमित पाए गए।