- Advertisement -
उत्तराखंड समेत देशभर में भले ही कोरोना के मरीजों के आंकड़े में गिरावट आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा देने वाला है जी हां बता दें कि बीते 24 घंटे में 4000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जो कि अभी भी चिंताजनक है।
वही बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड में 287 नए मामले सामने आए थे और साथ ही 21 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद उत्तराखंड में संक्रमित मृतक मरीजों का आंकड़ा 6000 के पार हो गया है उत्तराखंड में कोरोनावायरस भले ही कमा रहे हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा ज्यादा बना हुआ है.
बता दें कि शनिवार 12 जून की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मृत लोगों की संख्या के एक बार फिर 4000 से ऊपर दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के 84332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस अवधि में 4002 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख से ऊपर 29359155 हो गई है। अब तक 367081 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 121311 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक 27911384 लोग जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। देश में एक्टिव मरीज 11 लाख के नीचे 1080690 आ गए हैं।