Big NewsDehradun

धीरे-धीरे उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना का कहर, आज आए इतने मामले, मौत के आंकड़े में भी गिरावट

Corona breaking Corona breaking

 

देहरादून : उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है. जी हम बता दें कि अब आए दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। आज रविवार को 1226 नए मामले राज्य भर में सामने आए हैं तो वहीं 32 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।  आज 1927 लोग ठीक हो कर घर लौटे। जबकि अभी एक्टिव केस 30357 है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 328338 मामले आए हैं जिनमें से 285889 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 6401 लोगों की अब तक राज्य भर में मौत हो चुकी है अभी भी 8621 जांच रिपोर्ट ओं का इंतजार है।

आज देहरादून में 241 हरिद्वार में 159 नैनीताल में 59 पौड़ी में 100 डिग्री में 94 उधम सिंह नगर में 89 चमोली में 87 अल्मोड़ा में 21 चंपावत में 22 बागेश्वर में चार पिथौरागढ़ में 276 और उत्तरकाशी में 24 मामले सामने आए हैं

Back to top button