Big NewsDehradun

उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, आज आए 279 मामले, आंकड़ा पहुंचा 6866

Badrinathदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। लगातार उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा मामले अब उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून से सामने आ रहे हैं। वहीं आज बुधवार को 279 मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6866 पहुंच गया है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 72 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है हालांकि मृतकों को कई गंभीर बिमारियां थी।

देहरादून में  50, उत्तरकशी में 5, अल्मोडा़ में 18, चंपावत में 1,  हरिद्वार 74, नैनीताल 20, पौडी़ में 3,  पिथौरागढ़ में 26, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 81 मामले आए।

Back to top button