उत्तरकाशी : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का कहर उत्तराखंड में थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो-तीन दिनों से उत्तराखंड में कोरोना के एक सौ से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं आज बड़ी खबर है हरिद्वार से है जहां 160 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि होने की खबर है हालांकि इसका भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये सभी फैक्ट्री के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
वहीं बड़ी खबर उत्तरकाशी से भी है, जहां पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि होना बताया जा रहा है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 112 पहुंच गई है। आज जनपद में 5 मामले आए हैं जिनमे दो की कोई ट्रेवल हिज़्ट्री नही है। ये दोनों केस नौगाँव ब्लॉक से हैं। एक पॉजिटिव महिला है जो बिहार से उत्तरकाशी पहुंची है जबकि दो अन्य जम्मू कश्मीर से आये है ये भी नौगाँव ब्लॉक से हैं।