देहरादून : कोरोना को लेकर आज फिर राहत भरी खबर नहीं है। जी हां स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड में आज 272 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5717 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 3441 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके हैं।
आज भी उधमसिंह में 90 मामले आए तो वहीं अल्मोडा़ में 31 मामले आए। चंपावत में 11, देहरादून में 30, हरिद्वार में 29, उत्तरकाशी में 1, नैनीताल में 77, पिथौरागढ़ में 2, रूद्रप्रयाग में 1 मामले सामने आए।