देहरादून : उत्तराखंड में की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के मामले 1685 हो गए। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। बावजूद सरकार कम्यूनीतिट स्प्रेड मामने को तैयार नहीं है। लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। तमाम मीडिया रिपोर्ट में कम्यूनिटी स्प्रेड की बातें भी कही जा रही हैं। राज्य में इस सप्ताह पिछले हफ्ते के मुकाबले लगभग दोगुना नए मरीज सामने आए। इससे राज्य के अस्पतालों पर दबाव बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट में भी खासी कमी आ गई है। कोरोना काल के 19 वें सप्ताह में कुल 1685 नए मरीज मिले हैं। जो एक सप्ताह में राज्य में अभी तक मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। 18 वें सप्ताह में राज्य में कुल 859 मरीज मिले थे।
राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2365 हो गई है। राज्य में कोरोना मृत्यु दर को कम रखने के लिए सरकार ने एक्सपर्ट ग्रुप बनाया है, जो राज्य के सभी अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों पर नजर रखेगा। अल्मोड़ा 267, बागेश्वर 98, चमोली 83, चंपावत 96, देहरादून 1437, हरिद्वार 1129, नैनीताल 931, पौड़ी 199, पिथौरागढ़ 105, रुद्रप्रयाग 69, टिहरी 497, यूएस नगर 1025, उत्तरकाशी 168 मामले सामने आए हैं।