Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पुलिस मुख्यालय में कोरोना अटैक, कई अधिकारी, कर्मचारी पॉजिटिव!

cm pushkar singh dhami
देहरादून: कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। अब अस्पतालों और विभिन्न कार्यालयों में कोरोना के नए मामलों की खबरें सामने आने लगी हैं। मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है।

पुलिस मुख्यालय में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। स्थिति यह है कि ब्रांचों में तैनात पुलिस अधिकारी वह कर्मचारी जो भी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है।

दो-तीन दिनों से लगातार पुलिसकर्मी अपने टेस्ट करवा रहे हैं और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। उन्हें घर भेज दिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस मुख्यालय की ओर से टेस्टिंग शुरू नहीं करवाई गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में 18 से अधिक अधिकारियों कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अधिक क्राइम ब्रांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चुनाव के चलते ब्रांचों को बंद भी नहीं किया जा रहा है, जो अधिकारी या कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जा रहा है।

Back to top button