Big NewsNational

कोरोना : पिछले 24 घंटे में 9304 नए मामले, 260 लोगों की मौत, उत्तराखंड में जा चुकी 9 जानें

Breaking uttarakhand newsकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। वहीं, उत्तराखंड में अब तक 9 कोरोना पॉज़िटिव लोगों की मौत हो चिकि है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक कुल 42,42,718 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 1,39,485 नमूनों का परीक्षण किया गया है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने सुप्रीम कोर्ट के में एक याचिका दायर कर कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों को हुई समस्याओं और दुखों का मुद्दा उठाया है और हस्तक्षेप की मांग की है।

सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय का एक वरिष्ठ अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में अपना टेस्ट कराया। जितने भी लोग वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में आए थे, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

Back to top button