रामनगर: काॅर्बेट नेशनल पार्क की ढिकाला जोन में इन दिनों मैन ईटर टाइगर के खतरे से आम लोग तो खतरा महसूस कर ही रहे हैं। काॅर्बेट पार्क में गश्त देने वाले कर्मचारी भी डरे हुए हैं। अब तक मैन ईटर टाइगर वनकर्मियों को अपना शिकार बना चुका है। इस आदमखोर से बचने के लिए वन विभाग के पास अब एक ही उपाय बचा हुआ है।
पार्क के ढिकाला जोन में एक टाइगर मैन ईटर हो गया है, जिसके चलते यहां एक मजदूर और एक दैनिक वनकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह टाइगर वाहनों पर भी अटैक कर रहा है। इतना ही नहीं टाइगर ढिकाला कैम्पस के आस-पास भी मंडराता नजर आ रहा है। ऐसे में वनकर्मी इसके डर से पैदल गश्त से परहेज भी करने लगे हैं।
15 नवम्बर से ढिकाला पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाता है, जिसके चलते काॅर्बेट प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। पार्क प्रशासन टाइगर से निपटने के उपायों पर विचार कर रहा है। पार्क प्रशासन की मानें तो इससे बचने के लिए एक ही उपाय बचा है। टाइगर को पकड़कर किसी जू में ही लेजाया जा सकता है। जंगल में छोड़ना खतरे से खाली नहीं है।